बाल झडने के प्रमुख कारण

बाल झडने के प्रमुख कारण 
1 अधिक सोचना - प्रमुख कारण है बालो के झडने का अधिक समय आज के समय मे सब अपना समय सोचने और टेनशन मे बिताते है जो हमारे और हमारे बाल के लिए हनिकारक है 
2 खान पान मे अनियमितता - खान पान मे आज लोग बहुत ही असंतुलित भोजन को अपना रहे है घर का खाना छोडकर बहार का अधिक खाना हमारे लिए फाएदेमंद नही पर नुकशान अधिक करता है
3 बाल मे केमिकल - बाल मे हर बर तरह तरह तरह क केमिकल बाल के जडो को कमजोर कर देती है
4 पतले बाल -जिनके बाल पतले है ये भी एक कारण है जिनसे बाल टुटकर गरते है
5 पानी -हर जगह का पानी सबके शरिर को सुट नही करती अपीतु पानी बाल के जडो को कमजोर बनाती है ईसलिए नमकीन पानी से बाल ना धोए
6 कई प्रकार के तेल -बजार के काई तेल हमारे बाल को कमजर करती है
7 शैपो-केमिकल बलो को साईन लुक देती ह पर नुकशान भी पहचाती है 
8 हेयर कटिगं-बाल हमेशा छोटे रखे जिससे हमारे बल को सही रूप से पोषक तत्व मिल सके 
9 डैनड्रप- यह हमारे मुंड के ऊपर के परत जम जाती है जो बालो को रूखा कर पोषक ततवो को जडो तक जाने से रोकती है
10 मालिस -सेलुन मे या घर जब मलीस करने कै कारन बालो मे खिचाव के कारन कमजोर हो जाती है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ