baal jhadne ke karan | baal kyu jhadte hai | hair fall kyu hota hai

baal jhadne ke karan | baal kyu jhadte hai | hair fall kyu hota hai

हेलो दोस्तों  मै अमन कौशिक आप सब का स्वागत है आज के इस आर्टिकल में आज हम बताने वाले है  Baal jhadne ke karan ya baal kyu jhadte hai आज के इस युग में बाल का झड़ना बहुत ही आम समस्या में गिनती होती है यह समस्या मात्रा हम जैसे  व  बचो के साथ भी  समस्या  है बालो  ये एक समस्या नै बल्कि एक बीमारी है जिसका समय रहते इलाज अगर हमने नहीं किया तो यह हमरे पुरे सर के बाल को ख़तम कर सकती है इसलिए में आज इस टॉपिक को लेकर आया हु अगर आपको अपने बाल के झड़ने के करने का पता लग जाये तो आप उसका इलाज खुद कर सकते है  
baal kyu jhadte hai
Add caption

आज के इस युग में बाल किसको पसंद नहीं है सर में बालो का रहना आकर्षण बनाने में हमारी मदद करता है सर पर बाल के नहीं रहने पर हम अपने आप को बहुत अलग महसूस करते है क्यूंकि बाल लुक को बढ़कर हमे सुंदरता देता है एक सुंदरता के पीछे प्रमुख रूप से बाल का होना जरुरी है अगर सर पर बाल नहीं है तो हमे तरह तरह के बाते सुनने मिलती है जो हमारे आत्मविस्वाश को कम कर  देता है 

एक जानकारी के अनुसार भारत में ५० प्रतिसत   लोग बाल झड़ने की समस्या से ग्रस्त  है बाल झड़ने के करानओ को बिना देर किये आप सबको बताना कहूंगा 
baal kyu jhadte hai

Baal jhadne ke karan इन कारणों को जाने के लिए इसे पूरा पढ़े तब आप को समज आ पाएगा 
Baal kyu jhadte hai and hair fall kyu hota hai इसके कारन इस प्रकार है -----------


1 गलत हेयर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट उपयोग करने से -------

जी हा आज  में बहुत प्रकार के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट उपलब्ध है जो हमरे हेयर के लिए बहुत ही हानिकारक है क्यूंकि उनमे बहुत अधिक मात्रा में केमिकल का उपयोग  होता है जो बालो को कमजोर कर देती है जिससे बाल झड़ने जैसी समस्या देखने मिलती है 
जैसे --
1      बाल में ब्लीच कर के हाईलाइट करना जिससे बाल के संरचना में परिवर्तन हो जाता है और बाल डैमेज होकर टूटने लगते है 


hair fall reason

2    हेयर कलर के कारन भी यह समस्या पैदा होती है क्यूंकि जब भी हम हेयर कलर लगते है तो हेयर कलर हेयर क्र साथ में हमारे सर में या स्कैल्प में लग जाता  है  वजह से नेचुरल आयल सुख जाता है और बाल को पोसन की कमी हो जाती है और बाल झड़ने लगते है 

3 हेयर स्ट्राइटनिंग के कारन बालो की संरचना ख़राब हो जाती है और बाल टूटने लगती है 


2 -बीमारी की वजह से  

शुगर होने से हमारे बॉडी में इन्सुलिन की मात्रा बाद जाती है जिससे यह हेयर फॉल को बढ़ावा देती है 
और भी कुछ बीमारी है जैसे -लुपस व थाइराइड जिनको भी अगर होगा तो उनके बाल झड़ने लगते है 



3 -ख़राब पोषण --

हमारा बाल कैंटीन प्रोटीन से बना है अगर बालो को भरपूर प्रोटीन नहीं मिला तो वह पोषण हीनता के कारन  दल दिखने लगती है इसके लिए आपको अपने खान पान में नियंत्रण रखना बहुत जरुरी है जिसमे आपको बाहर मिलने वाले आयल वाले ताले हुए कोई भी सिज़ो को खाने से बचना चाहिए 
 तेल वाला  खाना खाने से बालो को पोषण नहीं मिल  पता है 

hair fall kyu hota hai

baalo ka jhadna कुछ आदतों के कारन भी होता है 

 4 -बालो को गर्म पानी से धोने से   --

ठंडी के दिन में बहुत लोग ठण्ड से बचने के लिए गरम पानी से  नहाते है और गरम पानी को सीधा पहले अपने सर पर डालते है जिसकी वजह से स्कैल्प पर नेचुरल आयल को निकाल देता है और बाल को ड्राई कर देता है जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते है 


5  स्ट्रेस लेने से या चिंता करने से  --

सबसे प्रमुख कारन है बालो के झड़ने टूटने का जो लोग बहुत अधिक टाइम तक सोचने में टेंशन लेने में बिताते है उनके सर में बाल नहीं टिक पाते है क्यूंकि स्ट्रेस होने से बॉडी हमरी टॉक्सिक केमिकल प्रोडूस करती है जो बालो को झड़ने  करती है 
जो लोग ज्यादा समय सोचने में बिताते है उनका हेयर फाल अन्य की अपेक्षा बहुत अधिक होती है तो आज से आप अपने आप को चिंता मुक्त रखिये तै आपके बाल लम्बे समय तक आपके सर पर बरक़रार रहे और आप सुन्दर दीखते रहे 

मैडिटेशन करके स्ट्रेस को दूर कर सकते है 

6 हेयर ड्रायर  --

बालो को सेट करने व सूखने के लिए  ड्रायर का उपयोग आम  पर ये गरम हवा हमारे बालो  पहुँचती है गरम हवा बाल को दल  करती और डैमेज करती है जिससे बाल झड़ने की समस्या पैदा होती है जो भाई लोग रोज बालो पर हेयर ड्रायर चलाते है काम करदे 

baal jhadne ke karan | baal kyu jhadte hai | hair fall kyu hota hai  इसका वीडियो देखने के लिए हमारे दिए लिंक पर क्लिक कर पहुंच सकते है और चैनल को समझ गये ना का करना है चैनल को तो करदो यार 
https://youtu.be/3EY8mFtiArs
https://youtu.be/3EY8mFtiArs


 7 इन विटामिनों की अधिकता से एलोपेशिया के बनते हैं शिकार --
क्यों सुनकर अजीब लग रहा है? हां ऐसा भी होता है। शरीर में अगर विटामिन ए, विटामिन ई और सेलेनियम का स्तर ज्यादा होने पर वह बालों के झड़ने का वजह बन जाता है।


अवटुग्रंथि (थॉयराइड ) का क्या बालों से कोई संबंध है  ---
थायराइड ग्रंथि या ग्लैंड के भूमिका को हम नजरअंदाज नहीं कर सकतेI ये ऐसे हॉर्मोन का उत्पादन करता है जो शरीर के कार्यप्रणाली को संचालित करता है। अगर थायराइड हार्मोन का उत्पादन सही तरह से नहीं कर पाता है तो उसका असर मेटाबॉलिज्म या चयापचय प्रक्रिया पर पड़ता है। और इसका सीधा असर बालों पर पड़ता है और बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं 
 तो आज के इस पोस्ट के माधयम से 
baal kyu jhadte hai in hindi 
sar ke baal kyu jhadte hain 
hair loss reasons ,
hair fall kyu hota hai 
hair loss kyu hota hai 
baal jhadne ke karan 
hair fall problem kyu hota hai ,

baal jhadne ke karan and baal kyu jhadte hair  इसके कारन का पता काल गया होगा उम्मीद करता हु ये जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर ऐसे ही जानकरी आपको चाहिए तो हमारे यू तुबे चैनल को देखो 
बहुत बहुत धन्यवाद आपको 






एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. this blog is very informative, i really appreciate the admin for sharing this. my hairs are also lost because of too much anxiety and stress i tried many homemade remedies but failed every-time in the end i adopted the hair transplant for the baldness problem

    जवाब देंहटाएं