video for hair spa step by step
hair spa at home in hindi step by step | HAIR SPA MENS >
हेलो मित्रो मै अमन कौशिक आज के इस पोस्ट में आपको हेयर स्पा की जानकारी देने वाला हु जिसमे आपको पूरी हेयर स्पा क्या है ,कैसे करते है ,हेयर स्पा क्यों करते है ,हेयर स्पा कब करते है ,हेयर स्पा के क्या क्या फायदे है ,हेयर स्पा को कोण कोण करा सकते है ,हेयर स्पा घर पर कैसे करे इन बातो को सिखने मिलेगी
तो बिना समय किये आपको बताऊंगा में इन सब टॉपिक को
HAIR SPA क्या है -
हेयर स्पा बालो में एक प्रकार का मसाज कहे या उपचार जो बालो को बहुत ही स्वस्थ व मजबूत बनाने में सहयक है हेयर स्पा बालो को पोषण देने की प्रक्रिया है हेयर स्पा के माध्यम से बाल के जड़ो को उसके लिए जरुरी पोशाक तत्त्व पहुँच्या जाता है जिसकी उसे कमी होती है हेयर स्पा के द्वारा बाल के जड़ो को पोसन मिलती है जिससे बॉल हेल्थी व स्वस्थ हो जाते है हेयर स्पा कोई भी सामन्य व्यक्ति करा सकता है
HAIR SPA कब करे -
हेयर स्पा आप कब करे ये भी बहुत जरुरी है क्यूंकि इसे जानना आवस्याक है ह
1 जब आपके बाल बहुत ख़राब हो
2 जब आप अपने बालो पर बहुत अधिक कलर करते हो
3 जब आपके बालो में नमी की कमी हो
3 जब आपके बालो में नमी की कमी हो
4 जब आपके बाल झाड़ रहे हो
5 जब आपके बाल में रुसी की समस्या हो
6 जब आपके बाल दो मुहे हो
7 बाल में केमिकल किया हो
8 बाल पतले हो
9 बाल में सायनिंग न हो
10 बाल रूखे देखते हो
SALON ME HAIR SPA STEP BY STEP --
1 HAIR WASH - सबसे पहले बालो से धो ते है और ड्रायर मरकर सूखा लेते है
2 APPLY HAIR SPA CREAM - उसके बाद जॉन सी भी क्रीम आपको लिए ाचा लगे उसे आप उपयोग कर सकते है क्रीम को सर में जब भी लगये तो बालो के साथ साथ स्कैल्प में लगाए जिससे ये क्रीम जड़ो को पहुंच सके
3 HAED MASSAGE- क्रीम को बाल पर लगने के बाद सर को हलके हांथो से मसाज जरुरी होता है क्यूंकि मसाज करने से सर में ब्लड सर्क्युलेशन और क्रीम जड़ो तक पहुंच पति है
4 STEAMER MACHINE -यह मशीन का टेम्प्रेचर सेट करने के बाद सर में ऐसे सेट करते है की सारा भाप बालो पर पड़े इस मशीन को १५ मिनट तक बालो पर लगे रहते है
5 HAIR WASH - अब बाल को नार्मल ठंडा पानी से धो लेते है
6 BLOW DRYER - बाल को ठंडी हवा से सूखा लेते है
7 APPLY HAIR SERUM - यह सबसे लास्ट का प्रोसेस है इसे लगा देते है जिससे बाल बहुत ही सिल्की व शाइन करने लगती है
BEST HAIR SPA CREAM - बाजार सारे हेयर स्पा के लिए क्रीम उपलब्ध है पर उनमे से सबसे अचे क्रीम को आपको बताना कह्जुन्गा जिसका प्राइस आपके लिए ाचा होगा
LOREAL HAIR SPA
STREAX HAIR SPA CREAM
Add caption |
WELLA SPA CREAM
MATRIX SPA
JAVED HABIB HAIR SPA
इन सारे स्टेप को करके आप सैलून में हेयर स्पा करा सकते है
JAVED HABIB HAIR SPA RATE - हेयर स्पा के बारे में कुछ जान लिया अब इसके प्राइस को भी जान लेते है कितने में होती है तो में बताना चाहूंगा की हेयर स्पा हर सहर में अलग अलग है बड़े सैलून की बात करे तो हेयर स्पा 1500 रुपए से सुरवात होती है जो 3500 रूपए तक लगती है पर एक आम सैलून में हेयर स्पा ५०० से 1500 क्रीम के हिसाब से रेट को तय करते है और महिला व पुरुष दोनों के अलग अलग रेट है
HAIR SPA AT HOME IN HINDI - हेयर स्पा आप सैलून में नहीं करा सकते तो आप इस स्टेप को फॉलो कर घर पर ही हेयर स्पा कर सकते है
hair spa at home in hindi step by step--जैसे आपने जान लिया हेयर स्पा क्या है कैसे करते है वैसे ही हेयर स्पा को आप घर पर ही कम पैसे खर्च किये कर सकते है
1 सबसे पहले आपको घर में अगर स्टीमर न हो तो गर्म पानी में टॉवेल को डूबा कर उसका उपयोग स्टीमर के रूप कर सकते है
2 बाजार से आप स्ट्रीक्स का हेयर स्पा का क्रीम जो मात्रा 135 रुपया का आता है उसे खरीद लिए और यह क्रीम आपको २ या 3 बार आपको लग जायगा
3 अब बाल को धोकर हल्का सूखने दे फिर हेयर स्पा क्रीम को सर पर अप्लाई करे फिर सर का मसाज ५ मिनट तक हलके हाथो से करे
4 अब गर्म टॉवेल को पर उसके पानी को निचोड़ कर सर पर 5 मिनट तक रखे फिर उस टॉवेल को गर्म पानी में दाल कर पानी को निचोड़ कर सर में फिर लगा ले इसे ३ बार करे
4 अब सर को ठन्डे पानी से धोकर सीरम या कंडीस्नर बाल पर लगा सकते है
hair spa machine price in india - हेयर स्पा मशीन कई प्रकार के आते है
1 सस्ता वाला -ये आपको कम प्राइस में मिल जायगा लेकिन इसको आपको अपने हाथो से पकड़ कर चलना पड़ेगा जो 200 से 1000 कोई भी ब्यूटी शॉप में स्टीमर के नाम से मिल जायगा जो आपको फेसिअल के काम में भी आएगा
2 माँगा वाला सैलून के लिए -यह आपको महंगा मिलेगा क्यूंकि यह सैलून के लिए होता है
यह आपको 4500 से 10000 तक मिल जायगा हेयर स्पा और फेसिअल २ इन १ का प्राइस ज्यादा होगा सिर्फ स्पा बस लेंगे तो आप को 5000 में मिल जायगा
HAIR SPA BENIFITS AND EFECT -
हेयर स्पा के फायदे - हेयर फायदेमंदबालो को है हमरे बालो के लिए खास कर बालो पर हर महीना कलर करते है क्युकी कलर करने से बालो पर एक परत चढ़ जाता जो बालो को रुखा और डैमेज कर देता है इसलिए हर कोई हेयर स्पा करा सकता है इसके फायदे कुछ प्रकार है
१ - बाल को झड़ने से रोकने में फायदेमंद है - आज के आदुनिक और प्रदुसित वातावरण ने हमारे बालो ख़राब कर दिया है और खान पान और बहुत से करने से बाल को पोसन नहीं मिल पता और बाल झड़ने लगते है
हेयर स्पा झड़ते बालो को रोकने में बहुत ही कारगर डाक्टर भी इसे रेकमंड करते है हेयर स्पा बालो को झड़ने से रोकने के साथ उसमे नै जान व प्राकृतिक चमक को लती है
२ बाल में रूसी के निदान में - रोज रोज साबुन में नहाने से सर में स्कैल्प में रुसही जैम जाता है जो बालो के नेचुरल आयल को बंद कर उसको पोसन भी नहीं पहुंचने देती है जिससे बाल झड़ने लगती है
पर हेयर स्पा करने से स्कैल्प में जमे RUSHI को ख़तम कर देता है जिससे बालो का झड़ना रुक जाता है
३ दो मुहे बालो के लिए - हेयर स्पा जब हमारे बाल दोमुहे होकर फसने लगते है हेयर स्पा बालो को रिपेयर कर उसके प्रकृतिक चमक को लेकर दोमुहे की समस्या को दूर करती है
४ रूखे बालो के लिए - हेयर स्पा रूखे बालो को रिपेयर का चमक लाती है जिससे बाल बहुत ही सुन्दर व नरम हो जाते है
५ हेयर कलर वाले बालो के लिए - जो भी अपने बालो पर हर महीना कलर लगवाते है उनके लिए ये कलर बहुत ही नुकशान दायक है ये नुक्सान अभी नहीं देखने मिलती है हेयर कलर में अमोनिया होते है जो हमारे बालो के ऊपर परत के रूप में चढ़ा दी जाती है और यह कुछ साल बाद बालो को बेजान व डैमेज करने लगी है बालो को कमजो व पतला कर देती है
अगर बालो पर हेयर कलर करते है तो आप भी बालो पर हेयर स्पा लेना सुरु कर दीजिये नहीं तो कुछ समय बाद आपके बाल डैमेज होना सुरु हो जायगा
६ बालो के लम्बाई व मोटाई में वृद्धि होती है --हेयर स्पा करने को सही मात्रा में पोशाक तत्त्व मिलने से बाल के लम्बाई व मोटाई में वृद्धि होने लगती है
७ मानसिक शांति -हेयर स्पा करने से बाल को और सर को मालिश किया जाता है और स्टीम दिया जाता है जिसकी वजह से ब्लड सर्कुलेशन बहुत अचे से सर पर होने लगती है और जिससे मानसिक तनाव दूर करती है
८ बालो की गन्दगी को दूर करे - प्रदुषण के कारन बालो पर व सर पर गन्दगी जैम जाती है जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते है जिसको हेयर स्पा करके दूर कर सकते है
HAIR SPA KE EFECT हेयर स्पा के नुकसान -- इसके नुक्सान नहीं है हेयर स्पा फायदे मंद हेयर पर कुछ नुक्सान ही है इसके
१ १महिने में २ बार से ज्यादा हेयर स्पा नहीं करवाना चाहिए क्यूंकि अधिक बार हेयर स्पा करवाने से बालो की चमक ख़तम हो जाती है
२ अगर आप बालो पर कलर लगये हुए है और हेयर स्पा करवाते है तो आपके बालो का कलर निकल जायगा
इस प्रकार इसके नुक्सान है नुक्सान काम फायदे इसके अधिक है
आशा करता हु आपको यह पोस्ट समज में आ गया होगा अगर आपके मन में कुछ सुझाव है तो मुझे कमेंट करे
बहुत बहुत धन्यवाद
2 टिप्पणियाँ
हेयर स्पा करना बालों के लिए फायदेमद होता हैं। आइये जानते हैं हेयर स्पा करने का तरीका
जवाब देंहटाएंWow this blog is very nice …
जवाब देंहटाएंI would suggest some other related
Spa and Salon in Dibrugarh